बालोतरा (नरपत माली) महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर ओम बांठिया ने बताया कि डिप्टी डायरेक्टर वीर जवाहरलाल हुंडिया द्वारा जवाहरलाल, रतन कुमार, अशोक कुमार हुडिया ,बालोतरा- सूरत परिवार एवं कृष्णा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कच्ची बस्ती में एवं ग्रामीण क्षेत्र कल्याणपुर, उमरलाई ,जसोल कुड़ी सहित गांव में आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के परिवारों को राशन सामग्री के किट व आर्थिक सहायता पहुंचाई गई,महावीर इंटरनेशनल बालोतरा केंद्र संरक्षक पारसमल भंडारी ने कहा कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को अपने निजी स्तर पर भी दानदाताओं द्वारा एवं संस्थाओं द्वारा सहयोग के क्षेत्र में योगदान देने का अनुरोध कीया गया है,कृष्णा सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष, महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के डिप्टी डायरेक्टर यूथ धर्मेंद्र दवे ने इस अवसर पर बताया कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों का चयन किया गया है,उसी के अनुरूप उनके परिवार में उनके घरों पर जाकर श्री कृष्णा सेवा संस्थान, हुंडिया परिवार की ओर से सामग्री वितरित की जा रही है। दवे ने ऐसे आर्थिक दृष्टि से कमजोर असहाय एवं आवश्यकता परिवारों से अनुरोध भी किया है कि वे उनसे संपर्क करें ताकि यथा योग्य सहयोग किया जा सके! दवे ने बताया कि इसी क्रम में समाजसेवी राकेश चंपाणी की सूचना पर कुड़ी ग्राम में दो परिवारों क़ो सहायता सामग्री व आर्थिक मदद पहुंचाई गई है,महावीर इंटरनेशनल की ओर से जॉन सचिव जवेरी लाल मेहता , हीरालाल प्रजापत सहित सदस्यों ने सेवा के इस कार्य में भाग लिया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ