Type Here to Get Search Results !

आयुर्वेद चिकित्सको ने राठौड़ व उपमुख्य सचेतक चौधरी को सौपा ज्ञापन

 


 नावा सिटी (मनोज गंगवाल) मीठड़ी में कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सक धर्मपाल सिंह ने बताया कि आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ व उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी राजस्थान सरकार के मध्य आज धरना कमेटी टीम की  मुलाकात हुई। टीम द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। साथ ही ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत कराया । विगत 423 दिनों से आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के बाहर धरना दे रहे हैं ।साथ ही दिनांक 25/4/2023 से क्रमिक अनशन पर सविदा आयुर्वेद चिकित्सक बैठे हैं । फिर भी सरकार संविदा आयुर्वेद चिकित्सकों की अनदेखी कर रही है। दूसरी तरफ सरकार महंगाई राहत कैंप लगा रही है। आयुर्वेद चिकित्सकों की भी राहत देने के लिए तैयार नहीं है ।साथ ही आज वर्तमान में 1400 आयुर्वेद चिकित्सालय में चिकित्सक नहीं है। फिर भी वर्तमान में चल रही डीपीसी की फाइनल लिस्ट अभी तक भी जारी नहीं की गई है। जबकि मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा साल भर में 2 बार डीपीसी करने के लिए बोला गया था । फिर भी एक बार भी आयुर्वेद विभाग द्वारा समय पर डीपीसी नहीं की जा रही है। जिसका नुकसान संविदा पर लगे हुए आयुर्वेद चिकित्सक को उठाना पड़ रहा है। वर्तमान में जारी विज्ञप्ति आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के 639 पदों पर सभी वंचित आयुर्वेद चिकित्सकों का स्थायीकरण नहीं हो पाएगा ।उसमें संपूर्ण पदों पर डीपीसी की जाती है। तो 350 के आसपास के लगभग पद रिक्त हो जाएंगे। जिससे 639 आयुर्वेद चिकित्सक अधिकारी भर्ती में पदों को जोड़ सकते हैं। और आयुर्वेद औषधालयो में चिकित्सको की नियुक्ति करने से ही आमजन का भला होगा। आयुर्वेद आमजन तक पहुंचेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ