Type Here to Get Search Results !

माहेश्वरी जिला कार्यमंडल सदस्यों की प्रथम मीटिंग का हुआ आयोजन

 


 नावा सिटी (मनोज गंगवाल) उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती कस्बा कुचामन सिटी में स्थित माहेश्वरी समाज सदन,न्यू कोलोनी  में नागौर जिला माहेश्वरी सभा का 30 वॉ सत्र 2022-25 (जिला कार्यमण्डल) सदस्यों की प्रथम मीटिंग का आयोजन किया गया l  सत्यनारायण लढा तहसील अध्यक्ष नावा कुचामन महेश्वरी  सभा ने बताया कि कार्यमण्डल सदस्यों द्वारा निर्वाचन मॉडल विधान अनुसार सभी क्षेत्रो को उचित प्रतिनिधित्व देते हुए नागौर जिला माहेश्वरी सभा कार्य समिति सदस्य के 20 सदस्यों एवं मध्य राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा कार्यमण्डल के 42 सदस्यों औऱ अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के 11 सदस्यों का चयन मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में नागौर की सभी 10 तहसीलों के पदाधिकारीगण एवं कार्य मंडल सदस्य सहित जिला के सभी पदाधिकारी एवं प्रदेश के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहें। कुचामन नावां तहसील से अखिल भारतीय माहेश्वरी महा सभा के लिए श्याम सुन्दर मंत्री कुचामन, मध्य राजस्थान प्रदेश सभा के लिए मूलचंद लढ़ा नावां, लक्ष्मी नारायण असावा कुचामन,  महेश काबरा कुचामन, कमल मालपानी कुचामन एवं नागौर जिला कार्य समिति सदस्यों के लिए  चंद्रप्रकाश साबू नावां एवं  सुशील काबरा कुचामन का सर्व सम्मति से चयन किया गया। मीटिंग का आयोजन माहेश्वरी सभा कुचामन एवं कुचामन नावां तहसील सभा द्वारा किया गया जिसमे सभी पदाधिकारी  मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ