कुम्हेर, । पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रहने देंगे। पर्यटन मंत्री सिंह शनिवार को कुम्हेर क्षेत्र के ग्राम पाउआ के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ग्राम सीही के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्षों के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में राज्य सरकार के साथ ही स्थानीय आमजन की भागीदारी भी आवश्यक है। आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उपखण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों से निवेदन करें । फिर भी समाधान न होने की स्थिति में उन्हें अवगत करायें जिससे उनकी समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होेंने कहा कि वे कुम्हेर क्षेत्र के ग्राम पला की हवाईपट्टी को हवाई अड्डा के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे भरतपुर के साथ ही कुम्हेर भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सके तथा पर्यटकों के आवागमन से क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त रोजगार भी उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्रीय विकास के लिए अन्य बडी योजनाओं को धरातल पर लाने का भी प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा उठाये गये मुद्दों के समाधान की चर्चा करते हुए कहा कि वे सदैव आमजन की समस्याओं के निस्तारण के प्रति प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा चम्बल परियोजना के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के लिए करोडों रूपये की राशि स्वीकृत की है
लेकिन कारण में इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिला है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी। उन्होंने सरपंचों से कहा कि वे राज्य सरकार द्वारा आमजन के कल्याण हेतु संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर आमजन तक पहुंचाये जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निचले स्तर तक के पात्र व्यक्तियों को मिल सके।
उन्होंने कहा कि सीही के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को शीघ्र ही उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जायेगा तथा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण एवं सुद्ढीकरण के सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण मंत्री से चर्चा कर अवगत करा दिया गया है । आगामी बजट में राशि स्वीकृत कराने के प्रयास किये जायेंगे। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम चिमनी में 10 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सांस्कृतिक भवन का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सरपंच मनोज सिंह द्वारा पडोला से चिमनी एवं पपरेरा से बनी तक सडक निर्माण स्वीकृत किये जाने, पेयजल समस्या का समाधान किये जाने तथा मंदिर के लिए रास्ता निर्माण की मांग पर उन्होंने पंचायत समिति के प्रधान को निर्देश दिए कि मंदिर के लिए रास्ता का निर्माण करवायें। उन्होंने कस्बा कुम्हेर स्थित थाना परिसर में नवनिर्मित स्वागत कक्ष का लोकार्पण करते हुए कहा कि स्वागत कक्ष के निर्माण से थाने में आने वाले फरियादियों को सुविधा मिलेगी । इसके पश्चात पर्यटन मंत्री ने डीग कस्बे में सैनी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शिरकत कर नव विवाहित जोडों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर गरीब एवं अमीर के बीच के भेद को कम किया है । इसके साथ ही विवाह आयोजनों में होने वाली फिजूल खर्ची पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने सैनी समाज के पदाधिकारियों को 21 हजार रूपये सहयोग राशि भी दी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ