Type Here to Get Search Results !

The miscreants took him out of his account-एटीएम कार्ड बदल कर निकाले रूपए

 


Report- Bharat Berwa Jaipur 

जयपुर । बदमाशों ने अलग-अलग जगह पर एटीएम कार्ड बदलकर खातों से रुपए निकाल रुपए लिए। भांकरोटा थाना इलाके में कार्ड अलाव बदलकर खाते से 1.40 लाख रुपए और झोटवाड़ा इलाके में 30 हजार रुपए निकाल लिए। पितांबर नगर गजसिंहपुरा निवासी राजेश कुमार ने भांकरोटा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कमला नेहरू नगर स्थित एटीएम से पैसे निकालने गए थे। जहां पहले से मौजूद तीन युवकों ने बातों में उलझाकर कार्ड बदल लिया और चार बार ट्रांजेक्शन कर 1.40 लाख रुपए निकाल लिए। वहीं झोटवाड़ा इलाके में नीलकंठ विहार अजमेर रोड निवासी कृष्णा कंवर का एटीएम कार्ड बदलकर बदमाशों ने उनके खाते से 30 हजार निकाल लिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ