Type Here to Get Search Results !

The incident of assault was caught in the CCTV camera- अय्याशी के लिये की लड़की की डिमांड

 दलित होटलकर्मियों के साथ मारपीट

मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद


Report- Navratan Prajapati

रतनगढ। क्षेत्र में दलित के साथ मारपीट कर पेशाब पिलाने के मामले में अभी तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी भी नही हुई, कि इसी दौरान तीन दलित होटल कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला फिर सामने आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मेघा हाइवे पर स्थित एक होटल में दो दिन पूर्व रात करीब एक बजे एक गाड़ी में सवार होकर आए तीन दबंगो ने होटल में काम करने वाले तीन दलित युवकों के साथ जमकर मारपीट कर नकदी छीनकर ले गए तथा होटल के बाहर खड़ी बाइक के साथ भी तोड़फोड़ की । घटना का वीडियो होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। उक्त घटना की रिपोर्ट दो दिन पूर्व पीड़ित होटल कर्मियों ने होटल मालिक ईश्वर जाट के साथ रतनगढ पुलिस थाने में पहुँचकर दर्ज करवाई है। दबंगो द्वारा होटल में पहुँच कर लड़कियां बुलाने की मांग करने लगे , जिस पर होटल में मौजूद दलित विकास ढोली, विक्रम नायक एवं कृष्ण नायक ने मना कर दिया कि यहां ऐसी कोई व्यवस्था नही है। जिस पर तीनों युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर जाती सूचक गालियां दी। जाते समय होटल कर्मियों के पास रखे आठ हजार रुपये नकद व चांदी की चैन तोड़कर ले गए। होटल कर्मियों ने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति कांग्रेस के किसी बड़े नेता का नाम ले रहा था, वह बोल रहा था कि खानू खान बुधवाली मेरा भाई है, जो वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष है, सबको जान से मार दूंगा। मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते। मारपीट करने वाले तीनो दबंगों का नाम गुलाम हुसैन बुधवाली, इमरान सरदारशहर व राकेश स्वामी बुधवाली बताया। तीनो दबंगो ने नशे की हालत में करीब एक घण्टे तक जमकर उत्पात मचाया।


पुलिस ने तीनो के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच DSP हिमांशु शर्मा कर रहे हैं, DSP हिमांशु शर्मा ने आज होटल में पहुँच कर मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली तथा पीड़ितों के बयान भी लिए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ