Type Here to Get Search Results !

अजब संयोग! 3 मिनट के अंतराल में दो भाइयों की मौत, एक ही दिन हुई थी शादी, अब एक साथ हुआ अंतिम संस्कार

Amazing love story of 2 brothers: राजस्थान के सिरोही जिले में दो बुजुर्ग भाइयों रावताराम और हीराराम देवासी (Rawatram and Hiraram Dewasi) की मौत इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. ये दोनों भाई हमेशा साथ रहते थे. करीब 74-75 वर्ष की उम्र में इन दोनों भाइयों की तीन दिन पहले महज 3 से 4 मिनट के अंतराल में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों भाइयो में इतना प्यार था कि लोग उनकी मिसाल दिया करते थे. यही नहीं उनके नाम की कसमें भी खाई जाती थी. ऐसे भाइयों की एक साथ स्वाभाविक मौत होने से लोगों में यह चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं गांव में मातम पसरा है.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/AXQpyBcif
https://ift.tt/HIjAfVXiW

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ