चूरू के कलेक्ट्रेट में भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने रीट परीक्षा की जांच व सीबीआई जांच व परीक्षा निरस्त करवाने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अनिता जोशी ने बताया कि पिछले दिनो राजस्थान सरकार के द्वारा रीट भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी इस भर्ती परीक्षा को लेकर राज्य सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई थी लेकिन जब इस भर्ती परीक्षा में हुई अनियमिततओं एवन पेपर लीक प्रकरण का भण्डाफोड हुआ तो प्रदेश सरकार ने इस मामले को दबाने का प्रयास किया तथा इससे जुड़े बड़े लोगों को बचाने के लिए छोटे स्तर के अधिकारियों को बली का बकरा बनाया गया तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा निरन्तर इस प्रकरण की जांच सीबीआई द्वारा करवाने की मांग करने के बावजूद प्रदेश सरकार ने इस और किसी प्रकार का कदम नहीं उठाया जबकि मुख्य विपक्षी दल भाजपा एवम् भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवकों के पक्ष में इस परीक्षा में हुई धांधली की जांच हेतु लोकतांत्रिक तरिके से विरोध प्रदर्शन करने पर प्रदेश सरकार ने बोखला कर उन निहत्थे कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाकर लोकतंत्र को शर्मसार किया। जबकि लोकतांत्रिक मुल्यों की पालना करते हुए प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलवाने के लिए युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।कार्यकर्ताओं पर भयंकर लाठीचार्ज करवाया तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया को गिरफ्तार किया गया जबकि वे एक विधायक है जिनकी गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है क्यों कि वो एक जनहित के मामले को लेकर शांतीपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे।वरिष्ठ नेताओं एवम् युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जो कि सरासर प्रदेश सरकार का अलोकतांत्रिक कदम है और प्रदेश के लाखो बेरोजगार युवकों के साथ अन्याय है । इस संदर्भ में प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही इस अलोकतांत्रिक कार्यवाही को रोकने के लिए आदेश देने की कृपा करे एवम् प्रदेश सरकार को आदेश दे कि इस घटना में जो भी अधिकारी शामिल है उन सब को जल्द से जल्द निलम्बित कर उनपर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर रतननगर पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर, सरिता शर्मा, शोभा चौधरी मंडल अध्यक्ष, सुनिता प्रजापत मंडल अध्यक्ष, संजना, कान्ता भोजक , गणपती देवी, निकिता, सन्तोष, मंजू, माया, सरिता शर्मा, अंजू , आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ