चूरू। कलेक्ट्रेट में राज्यपाल के नाम श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदीप सिंह ढाढर ने बताया कि राजस्थान के विश्वविद्यालयों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में पिछले विभिन्न क्षेत्रों में भारी अनियमितताएं सामने आ रही. चाहे शैक्षणिक गतिविधियों की बात हो, प्रतियोगी परीक्षा परिणाम हों चाहे वो खेल गतिविधियों का मामला हो इन सभी अनियमितताओं से पुरे प्रदेश भर के युवा परेशान है। कुछ समय से
हाल ही में ऐसा ही एक मामला JNVU जोधपुर में आयोजित दिक्षांत समारोह के दिन सामने आया जिसमे शांति प्रिय तरीके से अपनी जायज माँगों को रखने आए छात्रों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के साथ कुछ प्रोफेसरो द्वारा धक्का मुक्की कि गई और तो और उनपे लाठियां भी बरसी गई।
साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से चुने छात्रसंग अध्यक्ष रविंद्र सिंह भाटी कि छात्र और विश्वविध्यालय के हितों में जायज मांगों को मानना तो दूर कि बात है, लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने पर उन्हें जूठे मुकदमों में फसाने और उनके खिलाफ षड्यंत्र रचना। JNVU विश्वविद्यालय प्रशासन के इसे आधूनिक रावण रूपी व्यवहार से संपूर्ण भारतवर्ष में राजस्थान के विश्वविद्यालयों, प्रतियोगी परीक्षा कराने वाली संस्थाओं कि छवि धूमिल हुई है, जिसके जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन और राजस्थान सरकार है
युवाओं के लोकतांत्रिक अधिकारों कि रक्षा करें और राज्य में शैक्षणिक माहौल फिरसे बनाने के लिए कि गई 10 सूत्री माँगों स्वीकार किया जाए। अन्यथा मजबूरन युवा एवं छात्रशक्ति को आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी भी विश्वविद्यालय प्रशासन और राज्य सरकार की होगी। इस अवसर पर उपेन्द्र सिंह, आदित्य सिंह लादड़ीया, शैलेन्द्र सिंह, लोकेश, आलोक सिंह आदि ने एडीएम को ज्ञापन दीया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ