Type Here to Get Search Results !

कुएं में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास निकाला जिंदा बाहर

 

सुमेर सिंह राव


उदयपुरवाटी  l

कस्बे के निकटवर्ती पाहाड़िला ग्राम पंचायत में गांव में स्थित एक सूखे कुएं में कूदकर जान देने का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश सैनी पुत्र प्रभाती लाल सैनी 30 साल जो कि टेंपो चलाने का काम करता है वही अचानक सूखे कुएं में कूदकर जान देने का प्रयास किया है जिसके बाद आसपास के लोगों के द्वारा देखने पर युवक को कुएं से काफी मशक्कत के बाद जिंदा निकाल लिया है। सूचना पर उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची वही कुएं से बाहर निकाले जिंदा व्यक्ति को पुलिस ने अपनी गाड़ी की बजाए टेंपो मंगवा कर टेंपो में अस्पताल भेजा। जिसके बाद घायल व्यक्ति को उदयपुरवाटी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद 108 की मदद से सीकर रैफर कर दिया। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक होने का बताया है जिसकी पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल घायल व्यक्ति को उदयपुरवाटी के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया है। वही सूचना पर गांव के लोग अस्पताल में एकत्रित हो गए वहीं दूसरी तरफ कुएं में कूदकर आत्महत्या की खबर सुनकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ