Type Here to Get Search Results !

शहरों की सफाई व्यवस्था पर दें विशेष ध्यान : सिहाग

 




जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले के नगर निकाय अधिकारियों की बैठक में विभिन्न मसलों की समीक्षा कर दिए निर्देश, कहा-शहरों में जल भराव की समस्या का करें समाधान


चूरू,। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिले के सभी नगर निकाय अधिकारियों से कहा है कि अपने निकाय में आमजन की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण करें और सफाई व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं आमजन को साथ लेकर विशेष प्रयास करें। 

उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में बेहतरी एक चरणबद्ध कार्य है, इसे एक समुचित कार्ययोजना बनाकर अंजाम दें। शहरों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सेग्रीगेशन और निस्तारण पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि यदि कचरा संग्रहण, सेग्रीगेशन और निस्तारण समुचित ढंग से होगा तो आमजन भी निश्चित रूप से सकारात्मक ढंग से सहयोग करेंगे और हमारे शहरों की सफाई व्यवस्था बेहतर हो सकेगी। यदि संंबंधित संवेदक यह कार्य समुचित ढंग से नहीं निष्पादित करता है तो उसका भुगतान रोकें और नियमानुसार जुर्माना लगाएं।

इस दौरान उन्होंने जिला मुख्यालय पर रामसरा रोड पर निर्माणाधीन पार्थ सिटी की स्थिति पर चूरू कमिश्नर अभिलाषा सिंह से चर्चा की और निर्देश दिए कि इसका काम जल्दी से जल्दी पूरा हो ताकि लॉटरी धारकों को फ्लैट हैंडओवर किए जा सकें और सरकार की मंशा के अनुसार उन्हें इनका लाभ मिले।

जिला कलक्टर ने जिले के विभिन्न शहरों की जल भराव की समस्या पर निकायवार चर्चा की और कहा कि इस समस्या के निस्तारण के लिए अभी से ही समुचित प्लान के साथ काम करेंगे तो बरसात के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की चर्चा करते हुए कहा कि इन प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। यदि किसी प्रकार के निस्तारण में विधिसम्मत ढंग से समय लगना हो तो कम से कम पोर्टल पर उसका जवाब लिखें ताकि प्रकरण अनुत्तरित नहीं रहे। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, जन आवास, अमृत योजना, फायर ब्रिगेड व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में एडीएम लोकेश गौतम, चूरू कमिश्नर अभिलाषा सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सुजानगढ़ कमिश्नर सोहन लाल, बीदासर ईओ भगवान सिंह सहित सभी निकायों के अधिशाषी अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ