सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी / चंंवरा
गांव की ढाणी चोपड़ाली में बेटियों को घोड़ी पर बैठा कर गाजे-बाजे के साथ बिंदोरी निकाली गई। विद्युत विभाग के टेक्निकल हेल्पर महेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि हवलदार तेजपाल सैनी की दो पुत्रियों बबीता व अंतिम की शादी 9 फरवरी को पोंख के पंकज व राहुल के साथ संपन्न होगी। हवलदार तेजपाल सैनी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को हमें हर क्षेत्र में आगे लाना होगा। उन्होंने कहा कि मैंने बेटियों को भी बेटों की तरह उच्च शिक्षा दिलवाई है। हमें बेटियों की परवरिश भी बेटों की तरह ही करनी चाहिए तथा उन्हें शारीरिक, मानसिक तथा शैक्षिक दृष्टि से मजबूत करना चाहिए। इस दौरान भूअभिलेख निरीक्षक मनीराम, श्याम सुंदर, इंजीनियर ओमपाल सैनी, अशोक फौजी, हवलदार बोदूराम सैनी, विनोद सैनी, प्रदीप सैनी इत्यादि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ