मामला राज्य सरकार के यहां विचाराधीन
CHURU । नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने अल्पसंख्यक समाज के बैनर तले नगरपरिषद् के समक्ष अल्पसंख्यक छात्रावास की जमीन के मामले को लेकर दिये जा रहे धरने को प्रयोजित बताते हुए कहा है कि यह धरना राजनीति से प्रेरित है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद् द्वारा जिला कलक्टर एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की मांग के साथ ही नगरपरिषद् द्वारा 2002.52 वर्गमीटर भूमि के आवंटन संबधी प्रक्रिया प्रारंभ कर स्वीकृति आदेष अल्पसंख्यक विभाग को भिजवा दिये गये। चूंकि यह पत्र वापस इसलिए आ गया था कि नगरपरिषद् को केवल 1500 वर्गमीटर तक के अधिकार है इससे अधिक होने पर प्रकरण को बोर्ड में रखा जाकर स्वीकृति लेनी होती है जो कार्यवाही भी नगरपरिषद् द्वारा करवा दी गई और अब प्रकरण राज्य सरकार और स्वायत शासन विभाग के यहंा लम्बित चल रहा है उन्होने कहा कि जब सारी प्रक्रिया नियमानुसार संपादित की जा रही है तो फिर धरना किस बात का। सभापति पायल सैनी ने कहा कि मै अल्पसंख्यक समाज के छात्रावास बनने के लिए पूरे मनोयोग के साथ उनके साथ हूॅॅ और मेरा यही प्रयास है कि जो राषि अल्पसंख्यक छात्रों के छात्रावास के लिए आई है उसका उपयोग होना चाहिए। उन्होने तो अल्पसंख्यक समाज के जनप्रतिनिधियों को यहां तक भी कहा कि यदि राज्य सरकार और स्वायत शासन विभाग से जमीन स्वीकृति की समय रहते स्वीकृति नही आती है तो वे अपने किसी भी निजी भूमि में से समाज के छात्रों के छात्रावास के लिए भूमि देने को तैयार है। सभापति पायल सैनी ने धरना दे रहे लोगो से अपील की है कि धैर्य रखकर हम सब को राज्य सरकार के यहां भूमि स्वीकृति के लिए प्रयास करने चाहिए उन्होने बताया कि इस प्रकरण को लेकर वे गंभीर है और आज गुरूवार को ही मेरे प्रतिनिधि के रूप में युवा नेता नारायण बालाण, लोकसभा विधानसभा के प्रत्याशी रहे रफीक मण्डेलिया के निजी सहायक दिलवार राज्य सरकार से स्वीकृति दिलवाने के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद से मिले है और उन्होने शीघ्र स्वीकृति दिलवाने का आश्वासन भी दिया है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ