Type Here to Get Search Results !

ग्रामीणों ने विधायक गुढ़ा का जताया आभार

 पचलंगी में सिरोही रोड पर सड़क का काम शुरू

 





सुमेर सिंह राव 


उदयपुरवाटी  l

उपखंड क्षेत्र के पचलंगी गांव में सिरोही रोड पर अंबेडकर प्रतिमा के पास  पिछले कई वर्षों से गंदा पानी भरा रहता था जिसके समाधान के लिए ग्रामीणों ने राज्य मंत्री विधायक राजेंद्र सिंह गुढा को अवगत करवाया l ग्रामीणों की पीड़ा को समझते हुए राज्यमंत्री गुढा ने आनन-फानन में सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने के आदेश दे डाले  l ध्यान रहे पचलंगी मैं सिरोही रोड पर अंबेडकर प्रतिमा के पास सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है l सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर समाजसेवी अशोक दास स्वामी, लाल चन्द बड़सरा, शंकर लाल सैनी, रामपाल वर्मा ,हंसराज कुमावत , प्मुमताज कुरैशी, हीरा लाल कटारिया, किशोर लाल वर्मा, बीरबल वर्मा, रामोतार कुमावत, रामकरण कुमावत, नेमीचंद नेचू गांव के अन्य लोग भी मौजूद रहे l इस खुशी पर ग्रामीणों नेराज्यमंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का बार-बार आभार जताया है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ