Type Here to Get Search Results !

उदयपुरवाटी के यूवा व्यवसायी भामाशाह मुकेश रोहिला का सम्मान

 

गोविंदपुरा बालाजी धाम पर हुआ सम्मान 


सुमेर सिंह राव


उदयपुरवाटी l

कस्बे के युवा भामाशाह समाजसेवी व एएम फाइनेंस जयपुर के डायरेक्टर मुकेश रोहिला का मंगलवार को गोविंदपुरा मेहंदीपुर बालाजी धाम पर सम्मान किया गया। श्री बालाजी सुंदर कांड मंडल राजस्थान की ओर से सम्मान समारोह में काफी तादाद में युवा , प्रबुद्धजन व महिलाएं मौजूद रही।  उनकी धर्मपत्नी आदिति रोहिला का भी समिति की ओर से सम्मान किया गया ।  श्री बालाजी सुंदर कांड मंडल के राजेंद्र सैनी सूरत , रामनिवास सैनी आदि की ओर से श्री बालाजी की तस्वीर , दुपट्टा , माला व श्रीफल प्रदान कर सम्मान किया गया।  इस दौरान भामाशाह रोहिला की ओर से  मंडल को करीब एक लाख रुपये की लागत का संपूर्ण साउंड सिस्टम भेंट किया। इस मौके पर  सुंदरकांड पाठ व प्रसादी का आयोजन किया गया।  इस दौरान सांवरमल रोहिला, कृष्ण सिंह शेखावत ,विकास कुमार योगी ,पंकज कुमार रोहिला , मुकेश कुमार वर्मा ,  अंकित चौधरी , शुभम टेलर,घनश्याम गदिया,  संजय शेखवात , प्रमोद अग्रवाल जयपुर , हेमंत मिश्रा , मनीष प्रताप शर्मा जयपुर , कौशल गंगानगर , देवीसिंह इंद्रपुरा , हेमंत , राकेश देवठिया , डॉक्टर मुकेश भूपेश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ