Type Here to Get Search Results !

आतिशबाजी कर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

 

युवा नेता अनिल शर्मा के सार्वजनिक प्रन्यास बोर्ड के चेयरमैन बनने पर गांधी चौक में आतिशबाजी कर कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी


सरदारशहर। मुन्नालाल राव 


प्रदेश की गहलोत सरकार ने चुरू के सरदारशहर को बड़ी सौगात देते हुए क्षेत्रीय विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के सुपुत्र व युवा नेता अनिल शर्मा को राजस्थान सार्वजनिक प्रन्यास बोर्ड का चेयरमैन बनाया है। शर्मा के चेयरमैन बनने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए गांधी चौक में जमकर आतिशबाजी की और प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल ने बताया कि शर्मा को प्रदेश में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह है। हम उम्मीद करते हैं कि प्रदेश के मंदिर, मठ एवं ट्रस्ट आदि के भूमि विवाद एवं अनुदान सहित उनके विकास कार्य में शर्मा अपने राजनीतिक कौशल से नए आयाम स्थापित करेंगे। विधायक आवास पर गुरुवार को काफी हलचल रही यहां पर लगातार कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने शर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष महावीर माली, किशोर भारद्वाज, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभाकर जोशी, व्यापार एवं उद्योग संघ अध्यक्ष शिवरतन सर्राफ,  डा.राजेन्द्र मोदी, मनोज कडेल, रावतमल जांगिड़, सुरेश तिवाड़ी, शेरमोहम्मद, विकास सोनी, मनोज सैनी, युवा नेता रामलाल मिश्र, पुनमचंद तिवाड़ी, ठेकेदार नवाब खां, जितेंद्र राजवी, ललित सोनी, जितेंद्र स्वामी, मास्टर उमरदीन सैयद, सोनू चूनगर, प्रह्लादराय पांडिया, ताराचंद शर्मा, राजू खोकर, करणीसिंह, काशीराम बेनीवाल, हरलाल बेनीवाल, बसीर खोखर सहित देहात व शहर के हजारों कार्यकर्ताओं व गणमान्य जनों ने विधायक आवास पर पहुंचकर शर्मा को मालाऐं पहनाव मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और प्रदेश की कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ