तारानगर, महेन्द्र सिंह।
तारानगर में आज उत्सव ट्रस्ट के द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व पर कंबल व शॉल वितरित किए गये l
शहर में भोपा बस्ती, रैगर बस्ती, व बंजारा बस्ती में बसंत पंचमी पर जरूरतमंद परिवारों को कंबल वितरण कर उन्हें लाभान्वित किया गया l
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामधन साँसी, गजानंद जांगिड़, विद्याधर समीर खान, ओम प्रकाश गवारिया, त्रिलोक रैगर, अरुण कुमार, पवन कुमार, कुलदीप धनपत भोपा सहित उत्सव ट्रस्ट के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
1 टिप्पणियाँ