Type Here to Get Search Results !

बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय के सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया

 तारानगर, महेन्द्र सिंह।


तारानगर तहसील के ढाणी कुम्हारान(बड़ी) के राउमा विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय के सरस्वती मंदिर में पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी उत्सव मनाया गया । 

     मंदिर निर्माता भामाशाह ताराचंद फौजी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इस वर्ष एनएमएमएस परीक्षा में स्टेट मैरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को माला एवम् साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्रवृति प्रभारी अध्यापक  राजेश सहारण ने बताया कि विद्यालय के प्रीति 72 वें, मनोज 83वें,bनिशा 94वें, ममता 98वें रेखा 103वें तथा आईना स्टेट मैरिट में 111 वें स्थान पर रही है। भामाशाह एवम् कार्यक्रम के अध्यक्ष ताराचंद फौजी ने प्रथम रही बालिका को ग्यारह सौ रुपए तथा अन्य सभी को पांच पांच सौ रुपए प्रोत्साहन स्वरूप देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य बृजेंद्र दाधीच ने सभी को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के अश्विनी स्वामी, देवेंद्र मान, प्रदीप पालीवाल, चेतानराम कुम्हार, सुलोचना जाखड़, रामनारायण सहारण, जयप्रकाश शर्मा, भजन प्रकाश, शर्मिला, दौलतराम, चंदन घोटड़ सहित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता जयप्रकाश स्वामी ने किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ