Type Here to Get Search Results !

माँ श्रीयादे जयन्ती मनाकर प्रजापति समाज नें प्रतिभाओं को किया सम्मानित

 तारानगर, महेन्द्र सिंह। 



बुधवार को प्रजापति समाज की और से स्थानीय वार्ड 7 में स्थित प्रजापति संस्थान में माँ श्रीयादे जयन्ती व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में समाज के लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये साथ ही तहसील के गांव गोगटिया चारणान निवासी भागीरथ नोखवाल ने मेडिकल कॉलेज चूरू में लैब टेक्नीशियन पद पर कार्य ग्रहण करने पर उनको माला पहनाकर व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गोपीचंद आईतान, रामकरण नोखवाल, बनवारी बाबरिया, किशनलाल किरोड़ीवाल, कुलदीप नोखवाल, ललित आईतान, श्रवण नोखवाल, योगेश आईतान, विकाश बाबरिया, मनीष बाबरिया, सुरेन्द्र प्रजापत सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीचन्द नोखवाल नें किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ