बंगाली फूलों से होगा भगवान सूर्यनारायण का श्रृंगार, बहेगी भजनों की रसगंगा , भंडारे का भी होगा आयोजन
सुमेर सिंह राव
उदयपुरवाटी l
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम में स्थित सूर्य मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सूर्य सप्तमी महोत्सव कल 7 फरवरी को मनाया जाएगा जिसमें भगवान सूर्यनारायण का बंगाली फूलों से अलौकिक श्रृंगार भी होगा l
, श्रीमद जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य लोहार्गल सूर्य मंदिर पीठाधीश्वर महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोनावायरस की पालना करते हुए सूर्य सप्तमी महोत्सव कल 7 फरवरी को प्रातः 9:10 पर सूर्य अभिषेक प्रातः 11:15 पर फूल बंगला झांकी एवं महा आरती का कार्यक्रम होगा l इसके तत्पश्चात प्रातः 11:30 बजे से सुप्रसिद्ध भजन गायककारों द्वारा भजनों की रस गंगा प्रवाहित की जाएगी जो देर शाम तक चलेगी l भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करेंगे l लोहार्गल वेंकटेश मंदिर के श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर वेंकटेश पीठाधीश्वर श्री महंत अश्विनी दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सूर्य सप्तमी महोत्सव पर कार्यक्रम में कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोग भी पधारेंगे l

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ