Type Here to Get Search Results !

करौली में बुलडोजर एक्शन! सट्टा किंग और दंगे के आरोपी अमीनुद्दीन खान का अवैध भवन ध्वस्त

Karauli News: सट्टा किंग और नव संवत्सर बाइक रैली पर हुए पथराव व दंगे के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है. पुलिस ने दंगों के आरोपी और पूर्व सभापति के पुत्र अमीनुद्दीन खान के अवैध भवन पर बुलडोजर चला दिया. प्रशासन का कहना है कि अमीनुद्दीन खान करौली दंगों का मास्टरमाइंड है और उसी की साजिश में शहर का माहौल खराब किया गया था. जानकारी के अनुसार, आरोपी के भवन का पट्टा एक दिन पहले ही निरस्त किया जा चुका था. इसके बाद प्रशासन ने शहर के अंबेडकर सर्किल स्थित अवैध निर्माण पर कार्रवाई करते हुए जेसीबी से तोड़फोड़ शुरू की. यह भवन लंबे समय से विवादों में था और इसे लेकर कई सामाजिक संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. संगठनों की मांग थी कि दंगों के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए शहर को पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. शहर के मुख्य चौराहों, तिराहों और बाजारों में करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मौके पर एडीएम, एएसपी, डीवाईएसपी, एसडीएम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और हालात पर लगातार नजर बनाए रखी गई. प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे.

https://ift.tt/d1FDApJ from राजस्थान News in Hindi, राजस्थान Latest News, राजस्थान News https://ift.tt/t5cspHz

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ