जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र पर टीकाकरण का निरीक्षण
चूरू, । प्रदेश में 2 वर्ष तक के नन्हे-मुन्नों को बीमारियों से बचाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किए गए सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान में मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने चूरू के नेहरू युवा केंद्र के पीछे स्थित वार्ड 25 के आंगनबाड़ी केन्द्र 17 द्वितीय पर टीकाकरण अभियान की प्रगति की जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने टीकाकरण केन्द्र पर परवीन बानो के बेटे को दवा की खुराक भी पिलाई। सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि इस दौरान जिला कलक्टर ने टीकाकरण से वंचित बच्चों के लाईन लिस्ट की भी जानकारी ली।
इस अवसर पर एसडीएम राकेश सैनी, आरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया, बीसीएमओ डॉ.जगदीश सिंह भाटी, डॉ सुमन धानिया व बीपीएम ओमप्रकाश प्रजापत, एएनएम संजु, आशा सहयोगिनी सुमन, विजयलक्ष्मी व पूनम मौजूद रही।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान में हैड काउन्ट सर्वे के आधार पर पेन्टावेलेंट प्रथम के विरूद्व पेन्टावेलेंन्ट तृतीय का ड्रापआउट एवं एमआर द्वितीय का गेप अधिक होने लेफ्ट आउट बच्चों के आधार पर टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 टीकाकरण अभियान का प्रथम चरण 07 फरवरी से शुरू हुआ जो 13 फरवरी तक संचालित होगा। प्रथम चरण में टीकाकरण टीमों के साथ संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनी भी काम कर रही है। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकृत किया जाएगा। अभियान का दूसरा चरण 07 मार्च से 13 मार्च तथा तीसरा चरण 04 अप्रैल से 10 अप्रैल तक संचालित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ