Rajasthan Crime News: राजस्थान (Rajasthan News) के राजसमंद (Rajsamand News) में एक दोस्त ने अपने करीबी दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, चारभुजा इलाके के रहने वाले लक्ष्मण प्रजापत और लक्ष्मण मेघवाल दोस्त थे. प्रजापत की पहले तीन शादियों हो चुकी थीं. नशे में एक दिन उसने अपने दोस्त से प्यार का इजहार किया. लड़की लक्ष्मण मेघवाल के रिश्ते में भजीती लगती थी. इस बात से नाराज मेघवाल ने अपने अय्याश दोस्त को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. वारदात के दिन दोनों ने शराब पार्टी की. फिर मेघवाल ने प्रजापत की बेरहमी से हत्या कर दी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/n5cH9x6J8
https://ift.tt/HIjAfVXiW
3 शादी के बाद दोस्त की भतीजी पर आया दिल, नशे में किया प्यार का इजहार, मिली मौत
2/02/2022 05:47:00 pm
0
Tags

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ