Type Here to Get Search Results !

क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाए हैं जो पिछले 30 सालों में नहीं हुए

 शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिया गया दान एवं सहयोग सबसे बड़ा हैं - आपदा प्रबंधन एवं सहायता राज्य मंत्री

 हनुमानगढ़। आपदा प्रबंधन एवं सहायता, राज्य मंत्री एवं हनुमानगढ़ जिले के प्रभारी  गोविंद राम मेघवाल ने गुरुवार को हनुमानगढ़  के नोहर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 लाख की लागत से बने आईसीयू वार्ड का लोकार्पण एवं दो करोड़ की लागत से बनने वाले ट्रोमा सेंटर का शिलान्यास किया। इनके अलावा जिला प्रभारी मंत्री ने नोहर में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत 55 लाख की लागत से भादरा रोड से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी  सिखान तक बनने वाली डामर रोड एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत ही 43 लाख की लागत से बनने वाली डामर रोड का शिलान्यास किया। श्री मेघवाल ने नगर पालिका नोहर के द्वारा 33 लाख की लागत से शिवाजी बस स्टैंड नोहर पर करवाए गए सौंदर्यीकरण एवं इंटरलॉक कार्यों का लोकार्पण भी किया।
             
नोहर  के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री  गोविंद राम मेघवाल ने कहा कि नोहर की जनता ने जिस विधायक को चुना, वह अपनी बात मजबूती के साथ रखते हैं। और अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में अग्रणी है। श्री चाचाण ने पिछले 3 सालों में अपने विधानसभा क्षेत्र में इतने विकास कार्य करवाए हैं जो पिछले 30 सालों में नहीं हुए। 
              
जिला प्रभारी मंत्री ने नोहर विधायक  अमित चाचाण द्वारा करवाए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में नोहर में खूब कार्य हुए हैं। शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में नोहर आदर्श बनता जा रहा है। साथ ही कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिया गया दान व सहयोग सबसे बड़ा है। शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है। जो पढ़ेगा, वह आगे बढ़ेगा।  नोहर क्षेत्र में भामाशाहों ने शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में दान देकर अनूठी मिसाल कायम की है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने की। 
               
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नोहर विधायक  अमित चाचाण ने पिछले तीन वर्षों में नोहर विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि नोहर में भारत का पहला नहरी पानी चोरी रोकने को लेकर अलग से थाना खोला गया। खालों का निर्माण जो रूका हुआ था। उसे नोहर भादरा क्षेत्र में फिर से शुरू करवाया गया। उन्होने क्षेत्र के भामाशाहों बिहाणी व साहेवाल परिवार का आभार जताते हुए कहा कि बिहाणी परिवार ने यहां स्कूल, कॉलेज इत्यादि के निर्माण में बड़ा योगदान दिया। श्री चाचाण ने फेफाना उप तहसील बनने, राजकीय गल्र्स कॉलेज की स्थापना समेत विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। 
             
  चाचाण ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार तीन सौ साठ करोड़ की लागत से नोहर से चूरु हाईवे का निर्माण पीपीपी मोड पर होगा। जिसके जल्द टेण्डर होंगे। इस मौके पर विधायक ने नोहर भादरा क्षेत्र के सिंचाई से वंचित 28 गांवों को सिंचाई से जोड़ने , नोहर राजकीय चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय घोषित करने, राजकीय चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना करने, पल्लू को तहसील बनाने, पल्लू में राजकीय महाविद्यालय खोलने आदि की मांग जिला प्रभारी मंत्री के सामने रखी। 
                
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो सरकार ध्यान देती है तो इसका सीधा सा अर्थ ये है कि लोगों का भविष्य अच्छा होगा। सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोल रही है। नोहर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नोहर विधायक के नेतृत्व में अच्छा कार्य हुआ है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का भरपूर लाभ यहां सीएचसी में दिया जा रहा है। भामाशाह भी तब आगे आते हैं जब उन्हें सिस्टम पर विश्वास हो। जिला कलेक्टर ने भूमि आवंटन के कार्यों को प्राथमिकता से करने की बात कही। 
                  

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ