Type Here to Get Search Results !

12 फरवरी से 14 फरवरी तक होगें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम

 



आठवें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर, 12 फरवरी से 14 फरवरी तक होगें विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम


सरदारशहर। मुन्नालाल राव 


स्थानीय अग्रसेन भवन में आठवें श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर आज कार्यकर्ताओं की संक्षिप्त बैठक रखी गई। जिसमें श्याम भक्त भरत मिश्र, अजीत कंदोई व सूर्य प्रकाश लढिया ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यकर्ताओं ने बताया कि फाल्गुन महोत्सव को लेकर श्याम भक्तों में भारी उत्साह है और पूरी श्रद्धा भाव से कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है। उन्होंने बताया कि स्थानीय अग्रसेन भवन में 12 फरवरी शनिवार रात्रि 8:00 बजे से विशाल भजन संध्या कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सुप्रसिद्ध गायक मयंक अग्रवाल अबोहर द्वारा अपनी मधुर वाणी में बाबा का गुणगान किया जाएगा। वहीं 13 फरवरी रविवार को श्री श्याम कला मंडल भादरा द्वारा अपनी मधुर वाणी में संगीतमय अखंड ज्योति पाठ का वाचन होगा। इसी प्रकार 14 फरवरी सोमवार को अग्रसेन भवन से श्री श्याम खेजड़ी मंदिर तक भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें सरदारशहर सहित जिले भर के हजारों श्याम भक्त भाग लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। उक्त सभी कार्यक्रम करने वाला श्याम करवाने वाला श्याम की भावना से परम श्रद्धेय श्री चंद जी शर्मा भादरा वालों के सानिध्य में संपन्न होंगे। इस अवसर पर श्याम भक्त भरत मिश्र, अजीत कंदोई व सूर्य प्रकाश लढिया ने  श्याम प्रेमियों को सभी कार्यक्रमो में ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर बाबा का गुणगान कर आशीर्वाद लेने का निमंत्रण दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ