Type Here to Get Search Results !

विद्यार्थियों को भेंट की 11 साइकिल




चूरू । राजकीय वरिष्ठ संस्कृत उमावि रतननगर में श्योपुरा गांव के पढ़ने वाले बच्चे विद्यालय में पैदल चलकर आते है। यह बात प्रेरक राकेश भट ने समाजसेवी बालकृष्ण गाड़ोदिया को बताई । प्रेरक राकेश भट्ट के कहने पर समाजसेवी बालकृष्ण गाड़ोदिया ने विद्यार्थियों को विद्यालय में आने के लिए 11 साईकिल भेंट की। समाजसेवी बालकृष्ण गाड़ोदिया ने रतननगर विद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यर्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करते है। साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओ में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय संचालित करते है। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यतिथि मुरारीलाल महर्षि ने कहा कि दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अब्दुल मजिद ने की।  महेन्द्र सिंह सोनगरा,  पवन शर्मा, कमला, सुनीता व सहीराम आदि मौजूद थे। प्रधानाचार्य राकेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ