Type Here to Get Search Results !

1 फरवरी माघ सुदी दशमी को भरेगा विशाल मेला

 

आकर्षक रोशनी से सजाया बाबा रामदेव जी का दरबार, शुक्रवार 11 फरवरी माघ सुदी दशमी को भरेगा विशाल मेला


सरदारशहर। मुन्नालाल राव 


स्थानीय बाबा रामदेव मंदिर में कार्यकर्ताओं द्वारा मेले की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही है। 11 फरवरी शुक्रवार माघ सुदी दशमी को बाबा का विशाल मेला भरा जाएगा जिसमें देहात व शहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा की धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। मेले को लेकर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है वहीं श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने के लिए माकूल व्यवस्था की गई है। मंदिर पुजारी लालचंद चौहान ने बताया कि माघ सुदी दशमी  समाधि दिवस पर बाबा का विशाल मेला भरेगा जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेले में हजारों बाबा के भक्त दर्शन करने आएंगे। मंदिर में 10 फरवरी रात्रि 8:00 बजे से हरि इच्छा तक स्थानीय गायकारों द्वारा संकीर्तन का आयोजन भी रखा गया है। आपको बता दें माघ सुदी दूज से पूर्णिमा तक मंदिर में रोजाना समाधि स्नान व पांच समय आरती शुरू है जिसमें रोजाना बाबा के भक्त भाग लेकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं। मेले की व्यवस्था बनाने में ज्ञानीराम दूगड़, गोगराज चौहान, मनोज चौहान, शंकर लाल सोनी, सोनू उड़सरिया, शुभकरण भाटी, कन्हैया लाल सेठिया, किशनलाल सोनी, सीताराम दर्जी सहित अनेक कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ