चूरू, । रामपुरा बणीरोतान मां करणी की कलश यात्रा के साथ करणी कथा का शुभारंभ जगदंबा मंदिर से कलश यात्रा से किया गया। कथा के शुभारंभ पर कथावाचक डॉ. करणी प्रताप सिंह ने कहा कि कथा का श्रावण करने से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है। श्रद्धालुओं को कथा का सुननी चाहिए। जिससे मनुष्य के कष्टों का निवारण होता है। शिक्षाविद कुंभ सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव में कथा 3 जनवरी से 7 जनवरी तक चलेगी। इस अवसर पर खारिया, जसरासर, दुधवा, चूरु, जयपुर, बीकानेर से श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा को कथा स्थल लेकर पहुंचे। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य विक्रम सिंह ने कहा कि मनुष्य को मातारानी की भक्ति भवना से पूजा अर्चना करनी चाहिए। जिससे मनुष्य को सन्तुष्टि मिलती है। कार्यक्रम की आयोजक कमोद कंवर ने बताया कि करणी कथा का आयोजन गांव की बहन बेटियां मिलकर कर रही है। इस अवसर पर किन्नू बन्ना ने माता की सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।
गांव में श्रद्धालुओं ने निकाली कलश यात्रा
1/04/2026 03:44:00 pm
0
Tags

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ