पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा की भावना पर आधारित होता है सुशासन : सांवरमल वर्मा
सुशासन सप्ताह पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, सेवानिवृत्त आईएएस सांवरमल वर्मा ने की शिरकत, विभागीय अधिकारियों ने जिले में नवाचारों व सुशासन प्रैक्टिसेज का दिया प्रजेंटेंशन, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर सहित अधिकारी रहे मौजूद
चूरू, । प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सुशासन सप्ताह अंतर्गत मंगलवार को जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त आईएएस सांवरमल वर्मा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और अधिकारियों, कर्मचारियों से सुशासन की दिशा में बेहतरीन कार्यों को लेकर चर्चा की।
इस मौके पर संबोधित करते हुए सांवरमल वर्मा ने कहा कि सुशासन पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसेवा की भावना पर आधारित होता है। उन्होंने कहा कि तकनीक के समुचित उपयोग, नवाचार और संवेदनशील प्रशासन के माध्यम से आमजन को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि शासन—प्रशासन की मंशानुरूप कार्यालय में आने वाले फरियादियों को धैर्यपूर्वक सुनें और उनके प्रकरणों का निस्तारण करें। प्रयास करें कि उनका संतुष्टि स्तर अधिकतम रहे। सरकार द्वारा आमजन को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए आयोजित किए जाने वाले विभिन्न शिविरों के दौरान विभिन्न आवेदनों की मॉनीटरिंग करते हुए फॉलो—अप लेना सुशासन का बेहतर प्रयास है। कार्यालय में समय—समय पर आने वाले आवेदनों में फरियादी को चेकलिस्ट से एक बार में ही दस्तावेजों की पूर्ति व योजनाओं के बारे में समुचित जानकारी दिए जाने से सुशासन की धारणा सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों में रेंडम तौर पर फरियादियों से बात करते हुए उनसे फीडबैक लेकर उनके संतुष्टि स्तर के आधार पर निरंतर उन्नयन के प्रयास करें।
जिले में हुए नवाचारों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि नवाचारों से जिले में महिला, बच्चों, पर्यावरण संरक्षण आदि क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास किए जा रहे हैं। विभागीय अधिकारी सतत रूप से इन प्रैक्टिसेज की मॉनीटरिंग कर जमीनी स्तर पर एनालिसिस करें।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों में नवाचारों को बढ़ावा दिया जा रहा है। विभागीय स्तर पर नियमित मॉनीटरिंग के साथ साप्ताहिक रूप से सरकार की योजनाओं की क्रियान्विति की मॉनीटरिंग की जाती है ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।
उन्होंने पुस्तक भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और जिले में विकास कार्यों, प्रशासनिक गतिविधियों, नवाचारों, विविध आयामों पर चर्चा की।
अतिरिक्त जिला कलक्टर अर्पिता सोनी ने कहा कि जिला / 100 कार्ययोजना की जानकारी देते हुए सुशासन की दिशा में बेहतरीन प्रयासों से अवगत करवाया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता कोचर ने सुशासन की दिशा में विभागीय समन्वय एवं सेवा वितरण प्रणाली को मजबूत बनाने और प्रभावी कार्ययोजना पर कार्य करने के लिए आश्वस्त करते हुए पर आभार व्यक्त किया।
नवाचारों का दिया प्रजेंटेशन
इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर ने रिचार्ज शाफ्ट, सीडीईओ संतोष महर्षि ने कोड चूरू, आरआरआर सेंटर, पुस्तकालय सुदृढ़ीकरण व पुस्तक संवाद कार्यक्रम, एस्ट्रोनॉमी लैब, स्मार्ट क्लासरूम व डिजीटल लाइब्रेरी, प्रगति लैब के बारे में, राजीविका डीपीएम दुर्गा ढाका ने डिजीटल सखी 2.0, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत ने बढ़ता बचपन 1.0 व 2.0, चूरू नगरपरिषद द्वारा सद्भावना केन्द्र, वॉल पेंटिंग, वेस्ट टू वंडर, अनुनाद पार्क, पब्लिक पार्क लाइब्रेरी, हेरिटेज वॉक, चूरू 311 ऐप, रिचार्ज वेल, महिला अधिकारिता उपनिदेशक राजेन्द्र सिंह ने नशामुक्त अभियान, डीएफओ भवानी सिंह ने ताल छापर में कैफे व मर्चेंट शॉप, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू ने इंटर्नशिप कार्यक्रम सहित विभागीय अधिकारियों ने विभागों द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में विस्तृत प्रजेंटेशन दिया।
अटल टिंकरिंक लैब की वेबसाइट की हुई लॉन्चिंग
कार्यशाला के दौरान जिले के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 9 से 12 के 10 विद्यार्थियों ने जिले की 45 अटल टिंकरिंग लैब हेतु कक्षावार एवं विद्यार्थियों की आयुवार शिक्षा विभाग द्वारा तैयार पाठ्यक्रम के आधार पर वेबसाइट (WWW.ATLINNOVATIONCHURU.COM) की लॉन्चिंग की गई।
सीडीईओ संतोष महर्षि ने बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से जिले में संचालित समस्त अटल टिंकरिंग लैब में अध्ययनरत लगभग 10000 विद्यार्थियों को कक्षावार एवं आयुवार पाठ्यक्रम एवं कंटेंट उपलब्ध को सकेगा। इस वेबसाइट में विद्यार्थियों को टॉपिक के वीडियो,नोट्स और टॉपिक के बारे में क्विज उपलब्ध हो सकेंगे।
गौरतलब है कि इस वेबसाइट को गौरव कुमार शर्मा की मेंटरशिप में मयंक महर्षि, लक्ष्मी जांगिड़, मोहित दर्जी, आशीष पारीक, जाहिद खान, नेहा गोयल, शिव कुमार ने बनाया है। छात्रा लक्ष्मी जांगिड़ ने वेबसाइट के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान भवानी शंकर, जनार्दन गहलोत, भागीरथ सहु, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश प्रजापत, राकेश भाम्बू ,केदारमल आसेरी आदि उपस्थित रहे। संचालन मुकुल भाटी ने किया।

.jpeg)
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ