Type Here to Get Search Results !

ये हैं चुरू के 5 प्राचीन हनुमान मंदिर, धोक लगाने मात्र से कष्ट हो जाते हैं दूर

फेमस हनुमान मंदिर चुरू: राजस्थान की आस्था और शौर्य की धरती चूरू जिले में हनुमान भक्तों के लिए कई प्रमुख कष्ट निवारण मंदिर स्थित हैं. इनमें सबसे प्रमुख है सालासर बालाजी सिद्धपीठ, जहां हनुमान जी की कृपा से असाध्य रोग तक दूर होने की मान्यता है. सरदारशहर का इच्छापूर्ण बालाजी मंदिर भी भक्तों की मन्नतें पूरी करने के लिए प्रसिद्ध है. गढ़ वाले बालाजी और बाबोसा महाराज का मंदिर भी कष्ट निवारण के लिए पहचान रखते हैं. खासोली बालाजी धाम जंगल में स्थित दिव्य स्थल है, जहां हनुमान जी के बाल्य रूप की प्रतिमा है.

https://ift.tt/Lv0Or5Y from राजस्थान News in Hindi, राजस्थान Latest News, राजस्थान News https://ift.tt/gX2e9MZ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ