Type Here to Get Search Results !

पंकज किरोड़ीवाल व्याख्याता गणित द्वारा अपने समाज की बेटी ज्योति कुमावत का IAS में AIR - 433 पर चयन होने पर एक कविता के माध्यम से दिये गए संदेश के अंश

पंकज किरोड़ीवाल व्याख्याता गणित द्वारा अपने समाज की बेटी ज्योति कुमावत का IAS में AIR - 433 पर चयन होने पर एक कविता के माध्यम से दिये गए संदेश के अंश

ऐसा शुभ दिन आया है रामकरण  की बिटिया ने IAS  में चयन पाया है। 

बिटिया ज्योति ने ऐसा कमाल कर दिखाया है पूरे समाज का नाम रोशन कराया है।

बिटिया ज्योति ने अपनी कड़ी मेहनत , ईमानदारी व संघर्ष से यह मुकाम पाया है इसी कारण आज हमारे समाज के युवाओं को भी जोश आया है।

ऐसा शुभ दिन आया है रामकरण  की बिटिया ने IAS में चयन पाया है ।

बिटिया ज्योति ने पूरे भारतवर्ष में जो नाम कमाया है उनसे प्रेरित होकर उनके छोटे-छोटे भाई बहन ने भी कुछ बड़ा बनने का मानस बनाया है।

ऐसा शुभ दिन आया है रामकरण  की बिटिया ने IAS में चयन पाया है।

पंकज किरोड़ीवाल 
सचिव ( कुम्हार कर्मचारी एवं समाज सेवा समिति झुंझुनू ।)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ