आदर्श पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया बसंत पंचमी उत्सव
सरदारशहर। मुन्नालाल राव
आदर्श पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम में बसंत पंचमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया। स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर आराधना की। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ कविता लाटा ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बसंत पंचमी हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है। जिसका मुख्य लक्ष्य मां सरस्वती के चरणों में विद्या का वरदान प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में पंचमी के दिन मनाया जाता है। इस अवसर पर सोनिया वर्मा, श्यामा शर्मा, रंजना लाटा, सुनीता सोनी, सावित्री शर्मा, रचना, इंदु शर्मा आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ