Type Here to Get Search Results !

सरस्वती पूजन एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

 


 

सरदारशहर। मुन्नालाल राव 

गांधी विद्या मंदिर द्वारा संचालित उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान मानित विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वंसत पंचमी पर सरस्वती पूजन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संकाय अधिष्ठाता डॉ. अविनाश पारीक के नेतृत्व में समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों ने माँ सरस्वती की वंदना के साथ सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प समर्पित किये। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. अविनाश ने विद्यार्थियों को विद्यार्जन के साथ कर्मोन्मुख होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्नातक तृतीय वर्ष की विद्यार्थी आईना जोशी ने राजस्थानी स्वरलहरियों के साथ नृत्य प्रस्तुति दी। छात्र राजेश, रवि, अमूल्या भाट व उर्मिला ने कविताएं प्रस्तुत की। छात्र भैंरूसिंह राजपुरोहित ने वसंत पंचमी आयोजन के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त किये। संगीत विभाग के सहायक आचार्य सुनील सैनी ने सुमधुर वादन के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. कल्पना मौर्य, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, संस्कृत विभाग की प्रभारी डॉ. निधि सोनी, हिन्दी विभाग की सह आचार्य डॉ. विदुषी आमेटा ने वसंतोत्सव व सरस्वती उपासना को करने के कारण और आवश्कता पर चर्चा की । आयोजन में संकाय के डॉ. धर्मराज पँवार, डॉ. शैयरी चौधरी, हिमांशु ग्रोवर व सोनिका प्रजापत उपस्थित रहे। प्रथम वर्ष के विद्यार्थी विष्णु सोनी और भारती सिद्धु ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ