सुमेर सिंह राव
जयपुर l
जयपुर मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर में लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी अशोक जी चौधरी के पिताजी भर्ती थे परिजनों द्वारा काफी प्रयास के बाद भी दुर्लभ ग्रुप बी नेगेटिव नहीं मिल पाने के कारण अशोक चौधरी ने प्रदेश युवाओ के मार्गदर्शक 92बार रक्तदान कर चुके बीएल मील व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सैनी हर्ष को सूचना दी तो सैनी ने तुरंत ही रक्तदाता प्रकाश सोनी से संपर्क करके निवेदन किया तो रक्तदाता दुर्लभ रक्त समूह B- नेगेटिव के धनी लक्ष्मणगढ़ निवासी प्रकाश सोनी (हाल निवासी जयपुर) ने कॉल के माध्यम से ही सुचना मिलने पर तुरत ब्लड बैक पहुँच कर रक्तदान किया और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने ऐसे रक्तवीरो पर गर्व है परिजनों ने रक्तदाता प्रकाश सोनी दिल से आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ