Type Here to Get Search Results !

अमेरिका से लौटे किसान ने छत पर रखवाया ट्रैक्टर, खर्च किए 6 लाख, दूर से आता है नजर, दिलचस्प है वजह

Shri Ganganaga Unique Tractor House: राजस्थान के NRI किसान ने अपने छत पर 33 साल पुराना ट्रैक्टर रखवाया है. श्रीगंगानगर (Shri Ganganagar) के अंग्रेज सिंह (Angrez Singh) ने 6 लाख रुपये खर्चकर पहले तो ट्रैक्टर की डेंटिंग-पेंटिंग करवाई. फिर उसमें लाइट्स और म्यूजिक सिस्टम भी लगवाया है. उनका कहना है कि एक किसान के लिए ट्रैक्टर पूजनीय भी होता है. यही फसल किसान की किस्मत को बदलती है. इसलिए उन्होंने अपने नवनिर्मित मकान की सबसे ऊपरी मंजिल पर ट्रैक्टर को रखकर उसे सम्मान देने का प्रयास किया है. . इतना ही नहीं तीसरी मंजिल पर रखे गए ट्रैक्टर को प्रतिदिन रिमोट की मदद से स्टार्ट भी किया जाएगा, ताकि वह खराब न हो जाए.

from Latest News राजस्थान News18 हिंदी https://ift.tt/2xD0orY
https://ift.tt/F9uXfGo

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ