सुमेर सिंह राव
सीकर l
रुचिका हॉस्पिटल में एडमिट सुबीता को रात को अचानक तबियत खराब होने की वजह से डॉ ने A+ SDP के लिए बोला और रात 11बजे इस सर्दी के मौसम में हर कोई तैयार नही होता रक्तदान के लिए केवल वही आगे आता है जो बड़ा दिल रखते है जिनके लिए मानव सेवा ही सब कुछ है वही रक्तवीर तैयार होते है परिजनों ने प्रदेश के युवाओं के मार्गदर्शक, रक्तप्रेरक व 92 बार रक्तदान कर चुके बी एल मील व सामाजिक कार्यकर्ता विवेकानंद नवयुवक मंडल हर्ष के मूकेश कुमार सैनी से सम्पर्क किया मूकेश ने रेगुलर रक्तवीर राहुल को कॉल के माध्यम से सूचना दी तो रक्तदाता राहुल ने बिना समय गवाएं तुरत मित्तल ब्लड बैक पहुँच कर SDP डोनेट की। परिजनों ने रक्तदाता व समाजसेवियों का आभार व धन्यवाद व्यक्त करते हुए जीवन में हमेशा रक्तदान करने का प्रण लिया। मील ने युवाओ से रेगुलर रक्तदान के लिये आव्हान किया।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ