Type Here to Get Search Results !

राजस्थान में जल्द होगी संसदीय सचिवों की नियुक्ति



जयपुर। बोर्ड-निगम और आयोगों में 11 विधायकों को समायोजित किए जाने के बाद अब संसदीय सचिवों को लेकर भी काउंटडाउन शुरू हो चुका है। विधानसभा के इसी सत्र में संसदीय सचिवों की नियुक्ति भी होगी। सीएम गहलोत सरकार 15 से ज्यादा संसदीय सचिवों को नियुक्ति देने की तैयारी में है। इसके लिए सत्ता और संगठन में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है और एक-एक नाम पर गंभीरता से विचार हो रहा है। माना जा रहा है कि शीघ्र ही संसदीय सचिवों के लिए नाम फाइनल कर लिए जाएंगे। संसदीय सचिवों के लिए जिन विधायकों के नामों पर सरकार में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है उनमें प्रशांत बैरवा, जगदीश जांगिड़, राकेश पारीक, वीरेंद्र सिंह, मुकेश भाकर, चेतन डूडी, अमीन कागज़ी, वाजिब अली, संदीप यादव, महेंद्र विश्नोई, इंद्राज गुर्जर, वेद प्रकाश सोलंकी, जीआर खटाना, खुशवीर सिंह जोजावर, मदन प्रजापत, सुरेश टांक और बलजीत यादव प्रीति शक्तावत और अमित चाचाण के नाम चर्चा में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ